किरनापुर में होगा समता सैनिक दल का गठन

 किरनापुर में होगा समता सैनिक दल का गठन

   बालाघाट। परम पूज्य डॉ बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा गठित दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का संरक्षण विभाग समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आद. भीमराव यशवंत राव आम्बेडकर के नेतृत्व मे पूरे भारत में बाबा साहब के समता एवं मानवतावादी कार्यवाह को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष चरणदास ढेंगरे एवं समता सैनिक दल म.प्र. के उपाध्यक्ष शांताराम वाघ के मार्गदर्शन पर तथा समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बंसोड के नेतृत्व में दिनांक 13अगस्त 2023, दिन रविवार को  समय दोपहर 1 बजे से शाक्यमुनि बुद्धविहार किरनापुर जिला बालाघाट म.प्र. में समता सैनिक दल की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समता सैनिक दल तहसील शाखा किरनापुर का पुनर्गठन किया जायेगा। इस बैठक की अध्यक्षता दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सावनकर करेंगे। इस बैठक में अतिथि के रूप में आदर्श मेंश्राम, अरविंद उके, सुजीत बोमार्डे रहेंगे और इस बैठक में मुख्य रूप से गौतम भिमटे, लोभेन्द्र रावते, प्रज्ञात वासनिक, विकास सुर्यवंशी, विकेश मेश्राम, विनय चौरे इत्यादि उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.