ओबीसी वर्ग में शामिल नहीं किया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

 ओबीसी वर्ग में शामिल नहीं किया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार


  बालाघाट. जिले के कोहरी समाज ने अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार और 11 सितम्बर से कटंगी क्षेत्र के बोनकट्टा में बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को कोहरी समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

  समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में निवासरत कोहरी समाज कृषि कार्य कर अपना जीवन-यापन कर रहा है। पिछले 20 वर्षों से अपने अस्तित्व की लढ़ाई लड़ रहा है। लेकिन उनकी मांगों को शासन ने गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। समाज मेें कुछ गिने चुने लोग ही हैं जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डोमनसिंह नगपुरे के प्रयास से कोहरी समाज को राज्य सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया गया था। लेकिन तब से आज तक केंद्र सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में समाज शामिल नहीं हो पाया है। इसके लिए समाज लगातार संघर्ष कर रहा है। लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिसके कारण समाज में काफी आक्रोश है। 25 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन को चेतावनी दी गई है।

  इस अवसर पर दिपक पुष्पतोड़े, अरविंद देशमुख, युवचंद सोनवाने, नितेश पुष्पतोड़े, नानेश्वर देशमुख, रमेश नगपुरे, निरंजन गौपाले, राजकुमार गहाने, भुनेश्वर देशमुख, चेतनलाल पुष्पतोड़े, लीलाधर पुष्पतोड़े, प्रमोद पुष्पतोड़े, संजू डोंगरवार, हीरा देशमुख, सागर पुष्पतोड़े, हर्ष पुष्पतोड़े सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.