कॉलेज के सामने किया विरोध प्रदर्शन, आंबेडकर चौक में पुतला दहन का प्रयास
बालाघाट. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने मंगलवार को पीजी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय आंबेडकर चौक में सीएम का पुतला दहन का प्रयास किया। पुलिस हस्तक्षेप के चलते पुतला दहन नहीं हो सका। इस दौरान सीएम के पुतले को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झूमाझटकी हो गई। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभाविप के प्रचारक और कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई थी। दोनों ही पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसे पुलिस ने जांच में लिया था। यह विवाद जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान को लेकर हुआ था। इसी के विरोध में 8 अगस्त को महाविद्यालय परिसर के समक्ष एनएसयूआइ ने प्रदर्शन कर आंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि परिषद के प्रचारक सर्वत्र जैन कॉलेज के छात्र नहीं है। बावजूद इसके वह महाविद्यालय परिसर में प्रवेश कर परिषद का सदस्यता अभियान चला रहा है। जिसका एनएसयूआइ ने विरोध जताया है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य पर भगवा राजनीति को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। एनएसयूआइ ने आरोप लगा कि परिषद प्रचारक सर्वत्र जैन ने महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की है। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में प्रवेश कर परिषद का सदस्यता अभियान चलाए जाने और छात्रों के साथ मारपीट करने के मामले में परिषद के प्रचारक सर्वत्र जैन पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही महाविद्यालय का राजनीतिककरण कर विवाद पैदा करने वाले कॉलेज प्राचार्य पर कार्रवाई करने, जिले के महाविद्यालयों में परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रवेश वर्जित करने की मांग की है।