बालाघाट पुलिस को नक्सलियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता
विस्फोटक डम्प एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद
बालाघाट। जिला बालाघाट के थाना लांजी अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(माओवादी) के मलाजखंड व टांडा दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गतिविधियां संचालित करते हुए पुलिस बल एवं मुखबिरों की हत्या करने के आशय से लगातार सक्रिय हैं। उक्त गतिविधियों के विरूद्ध बालाघाट पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 22/08/2023 को थाना लांजी क्षेत्रान्तर्गत नरपी जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स एवं सीआरपीएफ की संयुक्त सर्चिंग टीम को नक्सलियों के द्वारा छुपाया गया विस्फोटक डम्प बरामद हुआ है। उक्त डम्प में सुतली बम, बैनर एवं नक्सल साहित्य आदि नक्सल सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।