विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मतदान करने की ली शपथ

 विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मतदान करने की ली शपथ


  बालाघाट. कदम संस्था ने रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष भारत रक्षित 36 वीं वाहिनी कनकी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कदम संस्था के प्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, वारासिवनी एसडीएम कामिनी सिंह, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया। उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

  जिले में पौधरोपण के लिए जाने जाने वाली सामाजिक संस्था कदम का पौधरोपण का 300 वांं सप्ताह आज पूर्ण हुआ है। रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स और गायत्री परिवार के सहयोग से 36 वीं विशेष भारत रक्षित वाहिनी बिसबल बटालियन कनकी में लगभग 500 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ के साथ शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी ली गई। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट कुर्वेती, कदम संस्था अध्यक्ष डॉ अर्चना शुक्ला, रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल, गायत्री परिवार से महेश खजांची, स्वीप सहायक नोडल विकास रघुवंशी, रवि पालेवार, सांत्वना अग्रवाल उपस्थित रहे।

  इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पूर्व निर्वाचनों में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कम रहा है। जिसे आगामी निर्वाचन में बढ़ाना है। उन्होंने उपस्थित सभी संस्थाओं से आए व्यक्तियों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करें। वे जाति, धर्म, क्षेत्र, संप्रदाय आदि से परे होकर निष्पक्ष रूप से अपना मतदान करें। आस पास के अन्य लोगों को मतदान करने प्रेरित भी करें। उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उनकी रक्षा करने का दायित्व भी हमारा है। वृक्ष हमें भरपूर ऑक्सीजन देते है, जो जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद कलेक्टर ने उपस्थितजनों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.