सडक़ बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग पर किया प्रदर्शन

 सडक़ बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग पर किया प्रदर्शन


  बालाघाट. सडक़ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चकाजाम प्रदर्शन किया। इस दौरान राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के एकोड़ी से उमरटोला-आलेझरी पहुंच मार्ग का निर्माण किए जाने की मांग की। यह मार्ग करीब 3 किमी लंबा है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पहुंचे वारासिवनी नायब तहसीलदार गीता राहंगडाले ने बताया कि सडक़ के लिए जमीन के मद में परिवर्तन करेंगे। इसके बाद सडक़ का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

  जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के जिला पंचायत प्रतिनिधि मनोज टेंभरे और जनपद पंचायत सदस्य जीतू राजपूत के नेतृत्व में किया गया। यह प्रदर्शन एक घंटे से अधिक समय तक चलते रहा। जिला पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि जर्जर सडक़ के कारण ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन, प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने मांग है कि प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम या कलेक्टर पहुंचकर ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दे कि सडक़ का निर्माण कितने दिनों में हो जाएगा। जनपद सदस्य जीतू राजपूत ने कहा कि यह मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। सडक़ का निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है। सडक़ निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भूमिपूजन तो करते हैं। लेकिन निर्माण कार्य शुरु नहीं होता है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

  ग्रामीण विनोद भारती ने बताया कि आजादी के बाद से यह सडक़ नहीं बन सकी है। जबकि इस सडक़ से सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। अनेक बार सडक़ निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन आज तक किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को मजबूरी में ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.