विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी भाइयों को बधाई.....पूर्व सांसद कांकेर मजारे

 विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी भाइयों को बधाई.....पूर्व सांसद कांकेर मजारे




  बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पे्रसवार्ता आयोजित कर बताया कि आदिवासीयों पर बहुत अत्याचार हो रहा है और यह सरकार भी मुक बनकर चुपचाप देख रही है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के राज में  90 हजार एकड़ जमीन आदिवासीयों की बीक गई है। क्या बचा है आदिवासीयों के पास? डाबरी के रहने वाले किसान का नक्सलियों से कोई लेना देना नही था उसे मार दिया गया। इसकी कोई जॉच नही कर रही है सरकार। आगे पूर्व सांसद ने कहा कि हमने मामले को उठाया भी लेकिन कोई जॉच नही की गई। कानून सबके लिये एक है जिम्मेदारों को जेल होनी चाहिये? आदिवासीयों पर हो रहे अत्याचारो के खिलाफ आवाज उठाते हुये पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि आदिवासी भाईयों को विश्व आदिवासी दिवस पर ढेर सारी शुभकामनायें दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.