समता सैनिक दल की बैठक 14 जनवरी को
परमपूज्य डॉ.बाबा साहब अम्बेडरकर द्वारा गठित दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया का संरक्षण विभाग समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय भीमराव यशवंतराव अम्बेडकर जी के नेतृत्व में समता सैनिक दल सम्पूर्ण भारत में समता एवं मानवता स्थापित करने के लिए कार्यरत हैं । इसी तारतम्य में दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आद. चरनदास ढेंगरे जी एवं समता सैनिक दल मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रमुख शांताराम वाघ के मार्गदर्शन पर एवं समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बन्सोड की अध्यक्षता में दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को समय दोपहर 1बजे से स्थानीय प्रेरणा बुद्ध विहार जय हिंद टाँकिज के पीछे बालाघाट म.प्र. में समता सैनिक दल की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में समता सैनिक दल बालाघाट की तहसील शाखा का गठन किया जायेगा । समता सैनिक दल का प्रशिक्षण शिविर एवं माता रमाई जयंती की तैयारी एवं अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी । इस बैठक में समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष सुजीत बोमारडे, भावेश हिरकने ,अरविंद उके, भीम कुमार वाहने ,वैभव भालेराव, प्रदीप कामडे, शीतल खोबरागडे , प्रीति रावतकर, प्रज्ञा वैध,प्रज्ञा रावड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहेगे। समता सैनिक दल के जिला लेखा परिक्षक
एड.आदर्श मेश्राम ने समता सैनिक दल के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो से बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की है । उक्त जानकारी समता सैनिक दल की मीडिया प्रभारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुई।