7 फरवरी माता रमाई आम्बेडकर जयंती मनाने एवं 10 फरवरी से बुद्धिस्ट धम्मयात्रा आयोजित किये जाने सहित अन्य प्रस्ताव दि बुद्धिस्ट सोसायटी के बैठक में पारित

 7 फरवरी माता रमाई आम्बेडकर जयंती मनाने एवं 10 फरवरी से बुद्धिस्ट धम्मयात्रा आयोजित किये जाने सहित अन्य प्रस्ताव दि बुद्धिस्ट सोसायटी के बैठक में पारित



बालाघाट। दिनांक 7 जनवरी 2024 को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बालाघाट की एक आवश्यक बैठक का आयोजन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे जी के मुख्यातिथ्य, जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे जी की अध्यक्षता एवं प्रदेश कार्या. सचिव राजकपूर कामडे़, प्रदेश सचिव आर.के.कठाने, पूर्व प्रदेश सचिव धमेन्द्र कुरील, के.के.भालाधरे, जिला सचिव,जिला शाखा की कोषाध्यक्ष प्रमिला चौहान तथा जिले के विभिन्न शाखाओं के प्रमुख पदाधिकारीयो के  गरिमामयी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई बैठक के अंतिम सत्र में श्रीलंका की सफल यात्रा करने वाले समस्त धम्मयात्रियों का मनोगत लेकर आत्मीय अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम सामूहिक पूजा वंदना के बाद बैठक की कार्यवाही में सभी शाखाओं के विगत दिनों के कार्यो की समीक्षा कर पुनः आने वाले माह के कार्यो का लक्ष्य निर्धारण किया गया, जिसमें आने वाले 31 मार्च तक प्रत्येक तहसील शाखाए 1000 एवम नगर शाखा 500 सदस्य बनायेगी। तहसील शाखा प्रतिमाह 5 ग्राम शाखाए एवं नगर शाखा 1 वार्ड शाखा का गठन/पुनर्गठन करेगी, आगामी माह में कार्यकर्ता या श्रामनेर शिविर का आयोजन करना, माता रमाई आम्बेडकर जयंती 7 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाने हेतु मुख्य वक्ता के रूप में आद. अंविंदाताई वाघमारे, वरिष्ठ केन्द्रिय शिक्षिका एवं राज्य संघठक महाराष्ट्र राज्य मुंबई इनका नाम फायनल किया गया है। जयंती सम्पन्न किये जाने हेतु सभी तहसील शाखाओं को धम्मदान देने हेतु भी टारगेट दिये गये। इसके अलावा आने वाले दिनों में संस्था का संरक्षण विभाग अर्थात समता सैनिक दल का प्रशिक्षण शिविर एवं जिन तहसीलो का कार्यकाल पूरा हुआ उन शाखाओं का पुनर्गठन पर भी विचार किया गया। अंतिम सत्र में सभी ने आने वाले नवम्बर या दिसम्बर माह थाईलैंड देश की धम्मयात्रा में भाग लेने की सहमति भी दी। बैठक के विभिन्न तहसील शाखाओं के प्रमुख पदाधिकारी जिसमें बालाघाट जिला शाखा से उपाध्यक्ष शैलेष सुखदेवे-देवानंद रंगारे, सचिव एल.के.मेश्राम कान्टेक्टर, कविता ताई वासनिक सचिव खुशीयाल मेश्राम उपा. तहसील प्रमुख बालाघाट चन्द्रशेखर रामटेके वारासिवनी अभिराज मेश्राम, लांजी-बी.आर.रामटेके किरनापुर, दुरेन्द्र सावनकर, गौतम भिमटे, विनय चौरे, बैहर से आर.डी. देशभरतार सर, बालाघाट से उपा. विकास खांडेकर ,कलाबाई गजभिये, पुर्णिमा गनवीर, शांताबाई मेश्राम, अंजीरा मोटघरे, निलिमा मेश्राम, गोंदिया मिलिंद रंगारी, सविता रंगारी, उषाकिरण खोब्रागढे़, डी.सी. किरन गजभिये SSD के  DO एवम केंद्रीय शिक्षिका साधना ढेंगरे,आनंद मोतघरे, नूपचंद मेश्राम सहित भारी संख्या के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 

एस.एल.रंगारे

जिलाध्यक्ष

बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.