समता सैनिक दल का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

 समता सैनिक दल का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


बालाघाट। परमपुज्य डाॅ. बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा गठित समता सैनिक दल देश में समता, न्याय, बंधुत्व स्थापित करने सामाजिक बुराईयों, कुरीतियों एवं विषमताओं को खत्म करने तथा समाज का संरक्षण करने, समाज को अनुशासित एवं संगठित बनाये रखने तथा समाज के युवक-युवतियों को शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से परिपक्व करने के लिए प्रतिबंद्ध है। इसीलिये समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाबा साहब आम्बेडकर के पौत्र आद. भीमराव यशवंत राव आम्बेडकर के आदेशानुसार भारत के अनेको राज्यों में समता सैनिक दल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में दिनांक 4 फरवरी 2024, दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे से स्थानीय आम्बेडकर सामुदायिक भवन आखर मैदान कोसमी, बालाघाट, म.प्र. में समता सैनिक दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 80 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण लिया। इन्हें सलामी देना, मान वंदना करना एवं परेड करना प्रशिक्षक आद. अशोक पेरकावार लेप्टर्नट कर्नल समता सैनिक दल चंद्रपुर, महाराष्ट्र द्वारा सिखाया गया एवं अतिथियों के द्वारा समता सैनिक दल की विस्तृत जानकारी युवाओं को दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरनदास ढेंगरे प्रदेशाध्यक्ष, दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया म.प्र., विशिष्ट अतिथि, आर.के.कठाने, देवानंद रंगारे, खुशयालचंद्र मेश्राम व मुख्य प्रवक्ता शीलरत्न बंसोड जिला प्रभारी समता सैनिक दल बालाघाट रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एल.रंगारे जिलाध्यक्ष दि.बुद्धिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया बालाघाट द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुजीत बोमार्डे, अरविंद उके, आदर्श मेश्राम, अमन गजभिये, अर्पित मेश्राम, प्रीति रावतकर, वंदना बंसोड़, कविता वासनिक है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जना कामड़े, अंजना मेश्राम, राधिका मेश्राम, हेमलता डोंगरे, साधना ढेंगरे, शीला बंसोड़, शीतल खोब्रागड़े, प्रिया बंसोड़, प्रजा वैद्य, पल्लवी रावतकर, स्मीता उके, पंकज मेश्राम, चंद्रदीप रामटेके, प्रेरणा मेश्राम, सीनू बोरकर, कपील वानखेड़े, विनय चैरे, विकास सूर्यवंशी, शशांक पंचभावे, रौनक डोंगरे, शिखर उके, चंद्रशेखर रामटेके, प्रवेश उके, शिव रावतकर, गीता वासनिक, अम्रपाली गनवीर, प्रिया मेश्राम, नीशा वैद्य, वैभव भालेराव, अजीत भालेकर इत्यादि रहे। उक्त जानकारी समता सैनिक दल की मीडिया प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतायी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.