समता सैनिक दल की बैठक हुई सम्पन्न

 समता सैनिक दल की बैठक हुई सम्पन्न

बालाघाट न्यूज। परमंपूज्य डॉं बाबा साहेब आम्बेडकर  द्वारा गठित दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया का संरक्षण विभाग समता सैनिक दल जिला बालाघाट की आवश्यक बैठक दिनाँक 10 मार्च 2024 दिन रविवार को स्थानीय प्ररेणा बुद्ध विहार जयहिंद टाकीज के पीछे बालाघाट में आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दि बुद्धिष्ट सोसाइटी आफॅ इडियां म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष चरण दास ढेंगरे, विशिष्ट अ‍तिथि के रूप में दि बुद्धिष्ट  सोसाइटी ऑफ इंडिया बालाघाट  के जिला अध्यक्ष SL रंगारे, दि बुद्धिष्ट सोसाइटी आफ इंडिया बालाघाट के तह. अध्यक्ष चन्द्रशेखर रामटेके उपस्थित रहें। यह बैठक समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बन्सोड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में समता सैनिक दल का स्थापना दिवस 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को समता भवन बुढी बालाघाट में मनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में समता सैनिक दल तह. शाखा बालाघाट का गठन किया गया । जिसमें समता सैनिक दल तह. शाखा बालाघाट के अध्यक्ष वैभव भालेराव, महा सचिव आशिष चौहान, सचिव अंश गेड़ाम, संगठक मुकुंद गेड़ाम को नियुक्त किया गया । इस बैठक में आदर्श मेश्राम, भावेस हिरकने , विश्वास कामड़े , प्रिति रावतकर, कविता वासनिक, प्रिया बन्सोड़, प्रज्ञा रावडें ,स्ने़हलता मेश्राम , इत्यादि लोग उपस्थित रहे। उक्त  जानकारी समता सैनिक दल बालाघाट की मिडिया प्रभारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राप्त  हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.