शीलरत्न बने बुद्धिष्ट सोसायटी के प्रदेश सचिव

 शीलरत्न बने बुद्धिष्ट  सोसायटी  के प्रदेश सचिव 


        बालाघाट|  परम पूज्य   डां. बाबा   साहब अम्बेडकर जी द्वारा गठित दि बुद्धिष्ट सोसायटी आंफ इंडिया अर्थात भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं बाबा साहब के पौत्र आद.भीमराव यशवंतराव अम्बेडकर जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत में संस्था के माध्यम से धम्म कारवाह गतिमान हो रहा हैं ।इसी तारतम्य में भारतीय बौद्ध  महासभा राज्य शाखा छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 14  जुलाई 2024 को  सर्वॊदय  बुध्द विहार  भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय  अनिल  मेश्राम जी की  अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में बालाघाट निवासी शीलरत्न बन्सोड़  को भारतीय बौद्ध  महासभा  छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है ।शीलरत्न बन्सोड़ वर्तमान में समता  सैनिक दल बालाघाट  जिला के जिला  प्रभारी  है एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेशा तत्पर रहते हैं । इस अवसर पर  दि बुद्धिष्ट सोसायटी आंफ इंडिया के प्रदेश कोषाध्यक्ष एड. मनोज मून ,प्रदेश उपाध्यक्ष आयु .शारदा मेश्राम,  संतोष  भीमटे, दुर्ग जिला अध्यक्ष बुद्धशरण बोरकर ,राजू  मेश्राम, राजेन्द्र  बोरकर,  पद्मभूषण मेश्राम, कोमल चन्द्रिकापुरे, दानशीला  रामटेके, अनिता ऊके,विक्की खरे, विशाल रंगारी सहित  अन्य  बौद्ध  उपासक एवं  उपासिका उपस्थित रहें । एवं नव नियुक्त पदाधिकारियों को  बधाई देते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित किये । उक्त जानकारी समता सैनिक दल जिला बालाघाट की मीडिया प्रभारी प्रियंका  गोस्वामी  द्वारा  दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.